बैंकों की नीतियां सरकार से हटकर नहीं हो सकती . चिदंबरम

शिवगंगा (तमिलनाडु): वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि बैंकों की नीतियां सरकार की नीतियों से हटकर नहीं हो सकती. सरकार चाहती है कि बैंकों की देशभर में अधिक शाखायें होनी चाहिये ताकि खेती, व्यवसाय और शिक्षा के लिये धन चाहने वालों की जरुरतें पूरी हो सकें.यहां निकट के वानियांगुडी में इंडियन ओवरसीज बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 7:43 PM

शिवगंगा (तमिलनाडु): वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि बैंकों की नीतियां सरकार की नीतियों से हटकर नहीं हो सकती. सरकार चाहती है कि बैंकों की देशभर में अधिक शाखायें होनी चाहिये ताकि खेती, व्यवसाय और शिक्षा के लिये धन चाहने वालों की जरुरतें पूरी हो सकें.

यहां निकट के वानियांगुडी में इंडियन ओवरसीज बैंक की 3,000वीं शाखा का उद्घाटन करते हुये चिदंबरम ने कहा ‘‘सरकार..बैंकों और बैंक प्रबंधकों की अलग अलग नीतियां नहीं हो सकतीं . सभी को सरकार की नतियों का अनुसरण करना चाहिये.’’ उन्होंने कहा कि 1970 में जब बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ उस समय उनकी अधिक शाखायें नहीं थी लेकिन आज शाखायें खोलने की गति कहीं अधिक है. ‘‘हमने सभी बैंकों से कहा है कि वह शाखायें खोलें और वह ऐसा ही करेंगे.’’

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रत्येक कमाई करने वाले व्यक्ति का अधिकार है कि उसे बैंकिंग सेवायें मिलें. बैंकों को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि जो भी कर्ज लेने की योग्यता रखता है उसे बैंकों से जरुरत के लिये कर्ज मिले. चिदंबरम ने कहा कि बैंकों को ग्रामीण इलाकों में शाखायें खोलने के लिये इसलिये कहा जा रहा है कि लोगों को अपने उद्यम शुरु करने या फिर शिक्षा अथवा व्यवसाय के लिये उनकी जरुरत है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version