सोना आठ माह के उच्च स्तर पर

नयी दिल्ली, 17 अगस्त :भाषा: शेयर और मुद्रा बाजार में गिरावट के बीच खरीदारी के बढ़ते आकर्षण से आज कोलकाता में सोना आठ माह के उच्चस्तर 31,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.व्यापारियों का कहना है कि आगामी शादी ब्याह और त्यौहारों के मौसम को देखते हुये कीमती धातुओं की मांग और बढ़ी है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 8:52 PM

नयी दिल्ली, 17 अगस्त :भाषा: शेयर और मुद्रा बाजार में गिरावट के बीच खरीदारी के बढ़ते आकर्षण से आज कोलकाता में सोना आठ माह के उच्चस्तर 31,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.व्यापारियों का कहना है कि आगामी शादी ब्याह और त्यौहारों के मौसम को देखते हुये कीमती धातुओं की मांग और बढ़ी है, इससे भी इसके दाम पर दबाव बढ़ा है.

कोलकाता में आज सोना 700 रुपये बढ़कर 31,760 रुपये, दिल्ली में 515 रुपये बढ़कर 31,525 रपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, सोने का यह भाव पिछले साल 18 दिसंबर को दर्ज किया गया था.

चेन्नई में सोना 695 रुपये बढ़कर 31,505 रुपये और मुंबई में 640 रुपये बढ़कर 31,470 रपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

शेयरों और मुद्रा बाजार में कल सोना पिछले दो वर्ष की अवधि में किसी एक दिन में सबसे उंची 1,310 रपये की छलांग लगा गया.

डालर के मुकाबले भारतीय रुपया लगातार गिरता हुआ कल 61.65 रपये प्रति डालर के निचले स्तर पर आ गया. रुपये की पतली होती हालात को देखते हुये निवेशक शेयर बाजार से हटकर कीमती धातुओं की तरफ रख कर रहे हैं. दिल्ली स्थित सर्राफा कारोबार राकेश आनंद के अनुसार ‘‘त्यौहारों और शादी ब्याह का मौसम शुरु होने से कीमती धातुओं के भाव में और वृद्धि होने की उम्मीद में बाजार में सटोरिया मनोवृति से खरीदारी बढ़ी है.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version