23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वोत्तर के विकास का मोदी मंत्र : मेरीकॉम बनेंगी ब्रांड एंबेसेडर, घोषणा जल्द संभव

नयी दिल्ली : ओलंपिक मेडल विजेता मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम को पूर्वोत्तर का ब्रांड एंबेसेडर बनाया जा रहा है ताकि इस क्षेत्र में उपलब्ध 2.4 लाख करोड रुपये की कारोबारी संभावनाओं को निवेशकों के समक्ष रखा जा सके. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा जल्द ही की […]

नयी दिल्ली : ओलंपिक मेडल विजेता मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम को पूर्वोत्तर का ब्रांड एंबेसेडर बनाया जा रहा है ताकि इस क्षेत्र में उपलब्ध 2.4 लाख करोड रुपये की कारोबारी संभावनाओं को निवेशकों के समक्ष रखा जा सके. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जा सकती है. सिंह ने यहां 10वें पूर्वोत्तर व्यावसायिक शिखर सम्मेलन में कहा ‘पूर्वोत्तर के लिए हमारे पास एक ब्रांड एंबेसेडर होगा.

काफी विचार-विमर्श के बाद ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर एमसी मेरीकॉम के नाम पर सहमति बनी है. हम अगले कुछ दिन में औपचारिक घोषणा करेंगे जबकि वह दिल्ली में होंगी.’ इंडियन चेंबर ऑफ कामर्स ने यहां दो दिन के सम्मेलन – ‘आसियान और बिम्सटेक देशों के साथ भागीदारी से विकास’ का आयोजन किया था. वैश्विक परामर्शक अंस्‍ट्र एंड यंग की सम्मेलन के दौरान जारी रपट के मुताबिक पूर्वोत्तर क्षेत्र में 2.4 लाख करोड रुपये के कारोबार के मौके हैं और यहां 4.5 करोड उपभोक्ता हैं जिन्हें वस्तुओं एवं सेवाओं का इंतजार है.

पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में से एक मणिपुर की मेरी कॉम ने पांच बार वर्ल्‍ड ऐमेच्योर बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीती है और वह इकलौती महिला बॉक्सर हैं जिन्होंने छह विश्व चैंपियनशिप जीतीं हैं. सिंह ने कहा कि वह सांस्कृतिक एवं कारोबार समेत हर पहलुओं को प्रदर्शित करने के लिए एक व्यक्ति को नियुक्त करना चाहते हैं ‘जो न सिर्फ स्थानीय तौर पर सम्मानित हों बल्कि पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र और देश-विदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्नेत हो.’

इस क्षेत्र को राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने और इसकी विशाल संभावनाओं का उपयोग करने के लिए पिछले दिनों मोदी सरकार द्वारा की गयी विभिन्न पहलों को याद करते हुए सिंह ने कहा कि उनका मंत्रालय अगले महीने इस क्षेत्र की संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए चार दिन का विशाल पूर्वोत्तर उत्सव आयोजित करेगा. पूर्वोत्तर क्षेत्र में विनिर्माण और सेवाओं के क्षेत्र में निजी और सार्वजनिक-निजी दोनों ही क्षेत्रों में भागीदारी की विपुल संभावनायें हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें