मुंबई : देश के सबसे बडे बैंक एसबीआई ने आज अपने एनपीए के बडे हिस्से की ई-नीलामी शुरू की और भारी मांग के कारण बोली की अवधि एक घंटे बढायी गयी. अपनी तरह की इस पहली पहल में स्टेट बैंक ने 1,200 करोड रुपये की करीब 300 संपत्तियों की ई-नीलामी के लिए पेश किया जिसमें कार्यालय, दुकानें, फैक्टरी भवन और आवासीय भवन शामिल हैं.
बैंक ने गुरुवार को इस संबंध में सार्वजनिक नोटिस जारी किया था. एसबीआई के उप-प्रबंध निदेशक (एनपीए) पी. के. मल्होत्रा ने कहा ‘ज्यादा बोली के कारण वेबसाइट धीमी हो गई और हम नहीं चाहते कि किसी के हाथ से मौका निकले. इससे पहले बोली की अवधि शाम पांच बजे तक थी और हम इसे एक घंटे के लिए बढा रहे हैं.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.