15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुद्रास्फीति के आंकडे, वैश्विक संकेतक देंगे बाजार को दिशा

नयी दिल्ली : फरवरी के थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकडे, वैश्विक संकेतक तथा संसद का चालू सत्र इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा निर्धारित करेगा. शेयर बाजार विशेषज्ञों ने यह बात कही है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा विदेशी निवेशकों के निवेश का रुख, डॉलर के मुकाबले रपये का उतार चढाव और अमेरिका […]

नयी दिल्ली : फरवरी के थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकडे, वैश्विक संकेतक तथा संसद का चालू सत्र इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा निर्धारित करेगा. शेयर बाजार विशेषज्ञों ने यह बात कही है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा विदेशी निवेशकों के निवेश का रुख, डॉलर के मुकाबले रपये का उतार चढाव और अमेरिका द्वारा ब्याज दरों में बढोतरी को लेकर चर्चा भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण कारक होंगे.

रेलिगेयर सिक्योरिटीज लिमिटेड के खुदरा वितरण विभाग के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा, ‘इस सप्ताह कारोबारी कंपनियों के अग्रिम कर आंकडे पर ध्यान देंगे जो मार्च 2015 को समाप्त होने वाली चौथी तिमाही के नतीजों के बारे में संकेत प्रदान करेंगे. संसद के चालू सत्र के घटनाक्रम पर भी कारोबारियों की करीबी नजर होगी. व्यापक आर्थिक मोर्चे पर थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकडों को सोमवार को जारी किए जाएंगे.’

उन्होंने कहा, ‘वैश्विक घटनाक्रमो में फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की दो दिन की बैठक 17 और 18 मार्च, 2015 को होगी. निवेशकों को फेडरल रिजर्व की प्रमुख जैनेट येलेन की इस बैठक की प्रतीक्षा है जिसमें मौद्रिक नीति की भविष्य की दिशा के बारे में कोई संकेत प्राप्त हो सकता है.’ बोनान्जा पोर्टफोलियो के सहायक कोष प्रबंधक हीरेन धाकन ने कहा कि आम बजट के बाद बाजार की नजर सबसे ज्यादा फेडरल रिजर्व की ओपन मार्केट कमेटी की बैठक पर है. यह बैठक इसी सप्ताह होनी है.

कारोबारियों को इस बैठक में ब्याज दरें बढने की आशंका है क्योंकि अमेरिका में रोजगार के आंकडे उम्मीद से बेहतर रहे हैं और आर्थिक स्थिति में सुधार आ रहा है. ऐसे में इस सप्ताह नरमी रह सकती है. बीते सप्ताह बंबई शेयर का सेंसेक्स 945.65 अंक अथवा 3.21 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्शाता बंद हुआ. जिन अन्य घटनाक्रमों पर निवेशकों की निगाह होगी अमेरिका के फरवरी माह के औद्योगिक उत्पादन के आंकडे 16 मार्च को आने हैं. बैंक आफ जापान की दो दिन की मौद्रिक समीक्षा बैठक 17 और 18 मार्च को होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें