नयी दिल्ली : संपत्ति परामर्शक जेएलएल इंडिया इस साल 1,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी ताकि कंपनी की भावी वृद्धि में मदद मिल सके. यह बात कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कही. जेएलएल इंडिया देश के 11 प्रमुख शहरों में मौजूद है और फिलहाल उसके कर्मचारियों की संख्या 7,500 से अधिक है.
जेएलएल इंडिया के चेयरमैन और भारत प्रमुख अनुज पुरी ने कहा ‘हम परामर्श, अनुसंधान आदि में 1,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति करेंगे.’ जेएलएल के कार्यालय अहमदाबाद, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुर, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, कोच्चि, चंडीगढ व कोयम्बटूर में हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.