नयी दिल्ली : अर्थव्यवस्था में तेजी के साथ मध्यम व भारी वाहन खंड में आए सुधार के मद्देनजर टाटा मोटर्स अगले वित्त वर्ष में वाणिज्यिक वाहन खंड में 10 से 15 फीसदी वृद्धि की उम्मीद कर रही है. बजट में बुनियादी ढांचा क्षेत्र के विकास पर बल दिया गया है. ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि बिक्री में लंबी गिरावट के बाद हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में सुधार होगा.
टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक (वाणिज्यिक वाहन) रवि पिशारोदी ने कहा, ‘पिछले कुछ समय से मध्यम व भारी वाणिज्यिक वाहन खंड आगे बढ रहा है. सिर्फ हल्का वाणिज्यिक वाहन खंड संघर्ष कर रहा है. लेकिन यह भी अपने निचले स्तर से उबर गया है.’ उन्होंने कहा कि हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में गिरावट की दर कम हुई है.
ऐसे में अगले वित्त वर्ष में हम कुल वाणिज्यिक वाहन खंड में बिक्री में 10 से 15 फीसद वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के अनुसार चाले वित्त वर्ष की अप्रैल से फरवरी की अवधि में वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 3.39 प्रतिशत घटकर 5,49,486 इकाई रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5,68,750 इकाई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.