”चीन ने अमेरिका में हर प्रमुख कंपनी को किया हैक”
न्यूयार्क : अमेरिका के एक पूर्व नौकरशाह ने कहा है कि चीन सरकार के हैकरों ने लगभग हर प्रमुख कंपनी के कंप्यूटरों में सेंधमारी की है ताकि गोपनीय सूचनाएं चुरायी जा सकें. माइक मैकोनेल ने यूनिवर्सिटी आफ मिसौरी में एक व्याख्यान में यह बात कही. मैकोनेल राष्ट्रीय जार्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में निदेशक (राष्ट्रीय […]
न्यूयार्क : अमेरिका के एक पूर्व नौकरशाह ने कहा है कि चीन सरकार के हैकरों ने लगभग हर प्रमुख कंपनी के कंप्यूटरों में सेंधमारी की है ताकि गोपनीय सूचनाएं चुरायी जा सकें. माइक मैकोनेल ने यूनिवर्सिटी आफ मिसौरी में एक व्याख्यान में यह बात कही. मैकोनेल राष्ट्रीय जार्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में निदेशक (राष्ट्रीय आसूचना) रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘चीनियों ने अमेरिका में हर प्रमुख कंपनी में घुसपैठ की और सूचनाएं चुरायी.’ उन्होंने कहा, ‘हमें कभी चीनी मालवेयर नहीं मिले.’ अपने संबोधन में मैकोनेल ने कहा कि बुश सरकार के अंतिम वर्षों में चीन की सरकार ने केवल कंप्यूटरों में सेंधमारी के लिए 10,000 हैकर तैनात किए थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.