20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्‍स 65 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 8,633 पर रुका

मुंबई :सोमवार को दिनभर के उतार चढ़ाव के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 65 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28437 अंक पर बंद हुआ.वहीं नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 14 अंक यानी 0.17 फीसदी घटकर 8,633 अंक पर बंद हुआ. बाजार का सुबह का हाल: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बढ़त […]

मुंबई :सोमवार को दिनभर के उतार चढ़ाव के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 65 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28437 अंक पर बंद हुआ.वहीं नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 14 अंक यानी 0.17 फीसदी घटकर 8,633 अंक पर बंद हुआ.
बाजार का सुबह का हाल:
भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ खुला. बीएसई का सेंसेक्‍स जहां 60 अंकों की वृद्धि के साथ खुला वहीं एनएसई का इंडेक्‍स निफ्टी 15 अंक की मजबूती के साथ खुला. लेकिन एक ही मिनट के अंदर दोनों बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी.
फिलहाल सुबह के 9:25 बजे बंबई स्टॉक एक्‍सचेंज का 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्‍स 21.06 अंक यानी 0.07 फीसदी लुढ़ककर 28,482 अंक पर व्‍यापार कर रहा है. नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 8,624 अंक परव्‍यापार कर रहा है.
डीएलएफ, बीपीसीएल, एचसीएलटेक, एचउीएफसी बैंक और सनफॉर्मा इस वक्‍त बाजार में मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में से हैं. वहीं दूसरी ओर जिंदलस्टील,गेल,एसएसएलटी, केर्न और एनएमडीसी के शेयरों में 3.65 फीसदी से 1.41 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
मिडकैप शेयर 0.38 फीसदी तक टूटे हैं. इनमें शोभा लिमिटेड, एनसीसी और फोर्टिस हेल्‍थ के शेयर गिरे हैं. बीएसई के स्मॉलकैप शेयरों में भी 0.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें