ई-कॉमर्स क्षेत्र में Facebook की नयी पारी, ”TheFind” का किया अधिग्रहण
ह्यूस्टन (अमेरिका) : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ऑनलाइन खरीदारी सर्च ईंजन ‘दफाइंड’ के अधिग्रहण के जरिए ई-वाणिज्य क्षेत्र में प्रवेश की तैयारी में है. इस तरह उसने इंटरनेट क्षेत्र के सबसे कमाउ खंड-सर्च और ई-वाणिज्य दोनों में प्रवेश करने का संकेत दिया है. फेसबुक ने एक बयान में कहा ‘हमारा मानना है कि हम साथ […]
ह्यूस्टन (अमेरिका) : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ऑनलाइन खरीदारी सर्च ईंजन ‘दफाइंड’ के अधिग्रहण के जरिए ई-वाणिज्य क्षेत्र में प्रवेश की तैयारी में है. इस तरह उसने इंटरनेट क्षेत्र के सबसे कमाउ खंड-सर्च और ई-वाणिज्य दोनों में प्रवेश करने का संकेत दिया है. फेसबुक ने एक बयान में कहा ‘हमारा मानना है कि हम साथ मिलकर फेसबुक के विज्ञापन के अनुभव को और प्रासंगिक और ग्राहकों के लिए ज्यादा उपयोग बना सकते हैं.’
दफाइंड ने भी इसी तरह की टिप्पणी में कहा ‘उसकी प्रौद्योगिकी फेसबुक के साथ जोडी जाएगी ताकि जो विज्ञापन आप रोजाना फेसबुक पर देखते हैं उसे आपके लिए बेहतर और प्रासंगिक बनाया बनाया जा सके.’ द फाइंड ने अपने वेबपोस्ट में कहा कि उसके कई कर्मचारी फेसबुक से जुडेंगे और सोशल नेटवर्क के विज्ञापन की प्रासंगिकता को बढाएगी.
दफाइंड की स्थापना 2006 में कंपनी के मुख्य कार्यकारी शिव कुमार और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी शक्तिकांत खंडेलवाल ने की थी. दोनों भारतीय मूल के हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.