सुब्रत राय के भाई ने सहारा समूह की कंपनी से दिया इस्तीफा
मुंबई : सहारा हाउसिंगइन्फ्रा कोर्प के प्रवर्तक निदेशक जयब्रत राय ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. वे सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय के भाई हैं. सुब्रत राय, समूह के दो वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साल भर से तिहाड जेल में हैं और सहारा समूह उनकी रिहाई के लिए धन जुटाने […]
मुंबई : सहारा हाउसिंगइन्फ्रा कोर्प के प्रवर्तक निदेशक जयब्रत राय ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. वे सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय के भाई हैं. सुब्रत राय, समूह के दो वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साल भर से तिहाड जेल में हैं और सहारा समूह उनकी रिहाई के लिए धन जुटाने की कोशिश कर रहा है.
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है, ‘सहारा हाउसिंगइन्फ्रा कारपोरेशन बीएसई को सूचित करती है कि प्रवर्तक निदेशक जयब्रत राय ने नौ मार्च 2015 को एक पत्र के जरिए कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया.’
सहारा समूह की इकाइयों की इस सूचीबद्ध कंपनी में 71 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है. इससे पहले कंपनी ने एक्सचेंज को सूचित किया था कि अंशु राय को कंपनी के निदेशक मंडल में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है. बीएसई में कंपनी का शेयर आज 46.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.