सहारा के खिलाफ 40 करोड़ डॉलर का मानहानि मुकदमा दायर करेगी मिराच कैपिटल
न्यूयार्क : अमेरिका की कंपनी मिराच कैपिटल सहारा समूह के खिलाफ 40 करोड़ डॉलर का मानहानि मुकदमा दायर करने की तैयारी कर रही है. मिराच का आरोप है कि सहारा समूह के साथ वित्तीय सौदा नाकाम रहने के कारण उसे अपूरणीय क्षति हुई है और उसके निवेशकों का भरोसा हिला है. इधर सहारा समूह ने […]
न्यूयार्क : अमेरिका की कंपनी मिराच कैपिटल सहारा समूह के खिलाफ 40 करोड़ डॉलर का मानहानि मुकदमा दायर करने की तैयारी कर रही है. मिराच का आरोप है कि सहारा समूह के साथ वित्तीय सौदा नाकाम रहने के कारण उसे अपूरणीय क्षति हुई है और उसके निवेशकों का भरोसा हिला है.
इधर सहारा समूह ने भी मिराच पर नाकाम रहे 2.05 अरब डॉलर के ऋण सौदे के मामले में धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया है और उसने पिछले महीने अमेरिकी कंपनी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की है.
संकटग्रस्त समूह का आरोप था कि मिराच और इसके मुख्य कार्यकारी सारांश शर्मा के आपराधिक कृत्य और इतने बड़े सौदे को पूरा करने की वित्तीय क्षमता के अभाव के कारण यह सौदा टूटा जिससे कीमती समय एवं संसाधन बर्बाद हुआ और सहारा की प्रतिष्ठा को भी झटका लगा.
आज जारी विज्ञप्ति में मिराच ने कहा है कि सहारा समूह उसके खिलाफ आधारहीन आरोप लगा रहा है बावजूद इसके तथ्यात्मक साक्ष्य से सहारा का जालसाजी का मनगढंत आरोप बिल्कुल खारिज हो जाता है.
कंपनी ने कहा कि लखनऊ की कंपनी सहारा और इसके प्रतिनिधि लगातार मिराच और इसके मुख्य कार्यकारी शर्मा की साख पर सवाल खड़े करते रहे हैं.
मिराच ने कहा ‘कंपनी ने सहारा समूह और इसके सहयोगी माने जाने वाले एक मीडिया संगठन पर 40 करोड डालर का मुकदमा दायर किया है.’ मिराच ने सहारा के प्रतिनिधियों पर विशिष्टता अनुबंध को तोड़ने का आरोप लगाया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.