लखनउ में पैदा हुए रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर : एसोचैम
लखनउ : चालू वित्त वर्ष 2013-14 की पहली तिमाही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ समेत चुनिंदा प्रमुख शहरों में रोजगार के अवसरों में 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. उद्योग मंडल ‘एसोचैम’ के ताजा अध्ययन में यह दावा किया गया है.एसोचैम के रिसर्च ब्यूरो द्वारा किये गये अध्ययन में लखनउ, आगरा, इलाहाबाद, […]
लखनउ : चालू वित्त वर्ष 2013-14 की पहली तिमाही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ समेत चुनिंदा प्रमुख शहरों में रोजगार के अवसरों में 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. उद्योग मंडल ‘एसोचैम’ के ताजा अध्ययन में यह दावा किया गया है.एसोचैम के रिसर्च ब्यूरो द्वारा किये गये अध्ययन में लखनउ, आगरा, इलाहाबाद, अलीगढ़, कानपुर और मेरठ नगरों को शामिल किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान इन शहरों में रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी के मामले में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले औसतन 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इनमें से ज्यादातर नौकरियां शिक्षा तथा सेवा क्षेत्र में पैदा हुई हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक पहली तिमाही के दौरान इन शहरों में रोजगार के 5,230 नये अवसर पैदा हुए. पिछले साल की इसी अवधि के दौरान यह संख्या 3,750 थी. यह आंकड़े करीब 3,000 कंपनियों द्वारा 56 शहरों तथा 32 क्षेत्रों में रोजगार के लिये विभिन्न वेबसाइट, पोर्टल तथा अखबारों एवं पत्रिकाओं में दिये गये विज्ञापनों पर आधारित हैं.एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने यहां एक बयान में कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में राजधानी लखनउ में ही रोजगार के 2,690 नये अवसर सृजित हुए.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.