रुपये की गिरावट का लाभ उठा रहे हैं प्रवासी भारतीय
दुबई: ओमान एवं अन्य खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) देशों के प्रवासी भारतीयों ने स्थानीय मुद्रा के मुकाबले भारतीय रुपये की रिकार्ड गिरावट का लाभ उठाने के लिए व्यक्तिगत रिण लेना शुरु किया है ताकि वह देश में अपने परिवारों को अधिक रुपये भेज सकें. मस्कट में मुद्रा लेनदेन करने वालों और बैंकरों ने कहा कि […]
दुबई: ओमान एवं अन्य खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) देशों के प्रवासी भारतीयों ने स्थानीय मुद्रा के मुकाबले भारतीय रुपये की रिकार्ड गिरावट का लाभ उठाने के लिए व्यक्तिगत रिण लेना शुरु किया है ताकि वह देश में अपने परिवारों को अधिक रुपये भेज सकें.
मस्कट में मुद्रा लेनदेन करने वालों और बैंकरों ने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने व्यक्तिगतऋण लेना शुरु कर दिया है. उल्लेखनीय, है कि शुक्रवार को अमेरिकी डालर की तुलना में रुपया 62.03 रुपये प्रति डालर तक लुढ़क गया था.शुक्रवार को ओमान के मनी एक्सचेंजर ओमान के एक रियाल के बदले 160 रुपये की पेशकश कर रहे थे. ग्लोबल मनी एक्सचेंज के महाप्रबंधक राजीव वी जी ने कहा, ‘‘प्रवासी भारतीय अपने घरों को धन भेजने के लिए व्यक्तिगतऋण लेने लगे हैं ताकि इसके एवज में अधिक रुपये प्राप्त कर वह अपने परिवारों को भेज सकें.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.