नयी दिल्ली : कोरिया की प्रमुख वाहन कंपनी हुंदै ने देश में कार बिक्री शुरू करने के करीब दो दशक बाद अब इस साल अपने भारतीय परिचालन से 60 लाख कारों का उत्पादन लक्ष्य रखा है. कंपनी ने आज आई20 ऐक्टिव पेश किया जो उसकी हैचबैक आई20 का स्पोर्ट्स मॉडल है और उसे उम्मीद है कि भारत में उसके कुल उत्पादन में 40 लाख इकाई घरेलू बाजार के लिए होगी.
हुंदै की पूर्ण स्वामित्व वाली हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) को उम्मीद है कि मौजूदा वर्ष में यह 13 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर्ज करेगा जो पिछले साल के मुकाबले पांच प्रतिशत अधिक है. एचएमआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘2013 में हमने भारत में 50 लाख इकाई का पडाव पार किया था.
इस साल हमने अपना उत्पादन 60 लाख इकाई से अधिक करने का लक्ष्य रखा है.’ उन्होंने कहा कि इनमें से 40 लाख इकाई घरेलू बाजार और 20 लाख इकाई निर्यात के लिए होगी. कंपनी की भारतीय बाजार में प्रवेश की योजना के बारे में उन्होंने कहा ‘हमें इस साल 4.65 लाख इकाई की बिक्री की उम्मीद है जो पिछले साल के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक होगी.
पिछले साल हमारी बाजार हिस्सेदारी 16.2 प्रतिशत थी और इस साल हमें उम्मीद है कि यह बढकर 17.2 प्रतिशत हो जाएगी.’ श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में कार बिक्री पिछले साल 3.2 प्रतिशत बढी जबकि एचएमआईएल की बिक्री आठ प्रतिशत बढी. इस साल जबकि उद्योग को सात-आठ प्रतिशत बढोतरी की उम्मीद है,
कंपनी ने बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा है. एचएमआईएल को उम्मीद है कि उसकी नयी कार आई20 ऐक्टिव की कंपनी के पोर्टफोलियो में आई20 श्रृंखला को नेतृत्व की स्थिति में लाने में बडी भूमिका होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.