20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्‍स 114 अंक टूटकर 28,622 पर बंद, निफ्टी 8,686 पर

मुंबई :वैश्विक संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली हावी रहा. जिसके परिणामस्‍वरुप बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्स 114.26 अंक टूटकर 28,622.12 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी 37.40 अंक के नुकसान से 8,685.90 अंक पर बंद हुआ. इससे पूर्व बढ़त के साथ भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक खुले थे. लेकिन […]

मुंबई :वैश्विक संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली हावी रहा. जिसके परिणामस्‍वरुप बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्स 114.26 अंक टूटकर 28,622.12 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी 37.40 अंक के नुकसान से 8,685.90 अंक पर बंद हुआ. इससे पूर्व बढ़त के साथ भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक खुले थे. लेकिन दिनभर के कारोबार में लगातार गिरावट दर्ज की गयी.

वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार की शानदार बढ़त के बाद आज बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स सपाट स्‍तर पर खुला और शुरुआती कारोबार में इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गयी. वहीं हाल नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के पुमुख इंडेक्‍स निफ्टी का भी रहा. निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.

सुबह के कारोबार में सेंसेक्‍स में 22 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है. इस गिरावट के साथ सेंसेक्‍स 28,714.45 अंक पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 6.17 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है. इस गिरावट के साथ निफ्टी 8,837.75 अंक पर कारोबार कर रहा है.

दोंनो बाजारों में गिरावट के बावजूद मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. मिडकैप 14 अंकों की बढ़त के साथ 10,833.94 अंक पर कारोबार करता देखा जा रहा है. वहीं स्‍मॉलकैप में 29 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है. सेसा स्टर्लाइट, गेल, सिप्ला, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा 2.69-0.42 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.

वहीं टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, भारती एअरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 1.15-0.58 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें