Loading election data...

स्मृति ईरानी को WEF ने ”यंग ग्लोबल लीडर” के लिए किया नामांकित

नयी दिल्ली : विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को युवा विश्व नेता (यंग ग्लोबल लीडर) नामांकित किया है. मंच का कहना है कि ईरानी ‘एक फास्ट फूड रेस्त्रां में फर्स पर पोंछा लगाने के काम से शुरुआत कर देश के शीर्ष राजनेताओं में से एक बन गई हैं.’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 10:40 AM

नयी दिल्ली : विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को युवा विश्व नेता (यंग ग्लोबल लीडर) नामांकित किया है. मंच का कहना है कि ईरानी ‘एक फास्ट फूड रेस्त्रां में फर्स पर पोंछा लगाने के काम से शुरुआत कर देश के शीर्ष राजनेताओं में से एक बन गई हैं.’

मंच ने बीते सालों में जिन हस्तियों को यंग ग्लोबल लीडर नामांकित किया है उनमें ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, अलीबाबा ग्रुप के प्रमुख जैक मा, याहू सीईओ मेरिसा मेयर, गूगल के प्रमुख लैरी पेज, इतालवी प्रधानमंत्री मातियो रेंजी शामिल हैं. मंच ने 2015 के लिए 187 यंग ग्लोबल लीडर नामांकित किए हैं जिनमें 10 भारतीयों में गौरव गोगोई शामिल हैं.

गौरव गोगोई सांसद व असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे हैं. मंच ने कहा है कि ये नेता ‘उस समुदाय में शामिल हुए हैं जो कि दस साल पहले उसकी शुरुआत से महत्वपूर्ण रूप से बढ रहे हैं.’ इसमें ईरानी के बारे में कहा गया है कि ‘कभी वे एक फास्टफूड रेस्त्रां में पोंछा लगाती थीं लेकिन उन्होंने भारत के एक प्रमुख राजनेता बनने तक की उपलब्धि हासिल की है. वे नरेंद्र मोदी सरकार में सबसे युवा सदस्य हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version