फरवरी में ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियां 8 फीसदी की बढोतरी : मॉन्सटर
नयी दिल्ली : ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियों में फरवरी माह में मासिक व सालाना आधार पर उल्लेखनीय इजाफा देखने को मिला. एक सर्वेक्षण के अनुसार मुख्य रूप से दूरसंचार व आईटी जैसे क्षेत्रों में तेजी की वजह से माह के दौरान ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियों में 8 प्रतिशत का इजाफा हुआ. मॉन्सटर.काम के रोजगार सूचकांक के अनुसार […]
नयी दिल्ली : ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियों में फरवरी माह में मासिक व सालाना आधार पर उल्लेखनीय इजाफा देखने को मिला. एक सर्वेक्षण के अनुसार मुख्य रूप से दूरसंचार व आईटी जैसे क्षेत्रों में तेजी की वजह से माह के दौरान ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियों में 8 प्रतिशत का इजाफा हुआ.
मॉन्सटर.काम के रोजगार सूचकांक के अनुसार फरवरी में देश का ऑनलाइन रोजगार मांग सूचकांक 13 अंक या 8.55 प्रतिशत बढकर 165 पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल इसी महीने में 152 था. माह दर माह आधार पर भी इसमें बढोतरी हुई. इस साल जनवरी में यह 151 अंक पर था.
मॉन्सटर.काम के प्रबंध निदेशक (भारत-पश्चिम एशिया-दक्षिण पूर्व एशिया-हांगकांग) संजय मोदी ने कहा, ‘कौशल आधारित क्षेत्रों मसलन दूरसंचार-आईएसपी तथा आईटी हार्डवेयर व साफ्टवेयर क्षेत्रों में नियुक्ति गतिविधियों में बढोतरी देखने को मिली.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.