स्मार्ट शहर पहल पर CII का हिताची-सीमेंस से समझौता
नयी दिल्ली : उद्योग मंडल सीआईआई ने सरकार की स्मार्ट शहर पहल के बारे में हिताची इंडिया लिमिटेड तथा सीमेंस लिमिटेड के साथ आज समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इस गठजोड के तहत देश में 100 स्मार्ट शहर बसाने के सरकार के दृष्टिकोण को अमली जामा पहनाने के लिए एक राष्ट्रीय मिशन बनाया जाएगा. यह सरकार […]
नयी दिल्ली : उद्योग मंडल सीआईआई ने सरकार की स्मार्ट शहर पहल के बारे में हिताची इंडिया लिमिटेड तथा सीमेंस लिमिटेड के साथ आज समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इस गठजोड के तहत देश में 100 स्मार्ट शहर बसाने के सरकार के दृष्टिकोण को अमली जामा पहनाने के लिए एक राष्ट्रीय मिशन बनाया जाएगा.
यह सरकार को इसके विभिन्न पहलुओं पर नीतियों आदि के बारे में सुझाव देगी. सीआईआई का कहना है कि समझौते के तहत वह ‘नेशनल मिशन आन स्मार्ट सिटीज’ बनाएगी. इसके साथ ही संगठन को उम्मीद है कि अमेरिकी कंपनी सिस्को सिस्टम्स के साथ ऐसा ही समझौता इस महीने के आखिर तक हो जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.