वाशिंगटन : अमेरिका भारत की नयी सरकार द्वारा शुरू की गई आर्थिक सुधार की प्रक्रिया से उत्साहित है लेकिन उसे अमेरिकी उद्योगजगत की चिंताओं का निराकरण करने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है. यह बात अमेरिकी वित्त मंत्री जैक ल्यू ने कही. ल्यू ने कहा ‘मैं हाल ही में भारत यात्रा पर था.
वित्त मंत्रालय के अधिकारियों तथा प्रधानमंत्री से मिला और वे जिस दिशा में आगे बढ रहे हैं उसे देखकर उत्साहित हुआ. यह न सिर्फ बाजार खोलने बल्कि अमेरिकी उद्योगों के लिए यह साफ करने की दिशा में भी है कर संबंधी मुद्दों और अन्य मसलों को कैसे सुलझाया जाएगा.’ उन्होंने अमेरिका की एक संसदीय समिति के सामने कहा, ‘बावजूद इसके, भारत को अभी लंबा सफर तय करना है.’
वह समिति के अध्यक्ष और सांसद एड रॉयस के प्रश्न का जवाब दे रहे थे. रॉयस पिछले सप्ताह एक सर्वदलीय शिष्टमंडल के लेकर भारत यात्रा पर आए थे. रॉयस ने कहा ‘प्रधामनंत्री मोदी के साथ हमारी बैठक अच्छी रही और वहां गतिविधियां सही दिशा में आगे बढ रही हैं.’ रॉयस चीन यात्रा पर भी गए थे, हालांकि उन्होंने कहा कि अमेरिकी कंपनियों को चीन में समान अवसर नहीं मिल रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.