22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूल्य को लेकर बिखरी अलीबाबा-स्नैपडील की शेयर खरीद वार्ता

नयी दिल्ली : चीन की प्रमुख कंपनी अलीबाबा द्वारा भारतीय ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर दोनों के बीच बातचीत संभत: टूट गयी है. बताया जा रहा है कि घरेलू आनलाईन रिटेल कंपनी अलीबाबा की उम्मीद से ज्यादा कीमत चाह रही थी. सूत्रों ने बताया कि अनुमानित तौर पर करीब 50-70 करोड डालर […]

नयी दिल्ली : चीन की प्रमुख कंपनी अलीबाबा द्वारा भारतीय ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर दोनों के बीच बातचीत संभत: टूट गयी है. बताया जा रहा है कि घरेलू आनलाईन रिटेल कंपनी अलीबाबा की उम्मीद से ज्यादा कीमत चाह रही थी. सूत्रों ने बताया कि अनुमानित तौर पर करीब 50-70 करोड डालर का यह सौदा इसलिए अटका कि स्नैपडील ने ऊंची कीमत चाह रही थी.

जो उसके बारे में अलीबाबा के मूल्यांकन से कम था. दोनों कंपनियों ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार किया है. लेकिन सूत्रों ने बताया कि अलीबाबा शेयरों के हिसाब से इस कंपनी की हैसियत चार से पांच अरब डालर के बीच मान रही थी जबकि स्नैपडील को लगता है कि उसकी हैसियत छह-सात अरब डालर की है. यदि स्नैपडील का सौदा हो जाता तो जैक मा के नेतृत्व वाली अलीबाबा की भारतीय बाजार में स्थिति मजबूत होती.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें