जेएलआर का भविष्य उज्ज्वल है, लेकिन जल्दबाजी ठीक नहीं : रतन टाटा
कोवेंटरी (ब्रिटेन) : जैगुआर लैंड रोवर के भविष्य के बारे में आशावादी शीर्ष उद्योगपति रतन टाटा ने संकेत दिया है कि टाटा इन प्रमुख ब्रांडों का विनिर्माण भारत, पूर्वी यूरोप और अमेरिका में कर सकती है. हालांकि उन्होंने सलाह दी कि इसमें बहुत जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. टाटा ने दो दशक तक 103 अरब डालर […]
कोवेंटरी (ब्रिटेन) : जैगुआर लैंड रोवर के भविष्य के बारे में आशावादी शीर्ष उद्योगपति रतन टाटा ने संकेत दिया है कि टाटा इन प्रमुख ब्रांडों का विनिर्माण भारत, पूर्वी यूरोप और अमेरिका में कर सकती है. हालांकि उन्होंने सलाह दी कि इसमें बहुत जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. टाटा ने दो दशक तक 103 अरब डालर के इस भारतीय समूह का नेतृत्व किया और इस दौरान उन्होंने जैगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) जैसे कई सौदे किए.
उन्होंने यह भी कहा, ‘एक बार उन्हें यह भी लगा कि ब्रिटेन में कोई प्रतिभा या क्षमता नहीं है और दय बारे में उनका विचार नहीं बदलता, तो वह जेएलआर की ओर आकर्षित नहीं होते.’ टाटा ने यहां दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘ब्रिटेन में निवेश करना और मुश्किल फैसला होता.’
टाटा समूह के मानद चेयरमैन ने इसका श्रेय वॉरविक समूह के चेयरमैन लॉर्ड कुमार भट्टाचार्य को दिया जिन्होंने यहां जोर देकर बुलाया जिससे आखिरकार उनके विचार बदले. जेएलआर के भविष्य के बारे में टाटा ने कहा, ‘भविष्य बहुत उज्ज्वल है. लेकिन हमें बहुत जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. हमें धीरे-धीरे वृद्धि दर्ज करनी चाहिए लेकिन बाजार को बिना उसकी कोई शिकायत दूर किए हाथ से नहीं निकलने देना चाहिए.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.