चिदंबरम ने की आर्थिक स्थिति की समीक्षा
नयी दिल्ली: अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये के आज 62 के स्तर तक गिरने के बाद वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने अपने मंत्रालय के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मौजूदा आर्थिक स्थिति और आगे उठाये जाने वाले कदमों पर विचार विमर्श किया. वित्त मंत्रालय में करीब तीन घंटे चली इस बैठक […]
नयी दिल्ली: अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये के आज 62 के स्तर तक गिरने के बाद वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने अपने मंत्रालय के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मौजूदा आर्थिक स्थिति और आगे उठाये जाने वाले कदमों पर विचार विमर्श किया.
वित्त मंत्रालय में करीब तीन घंटे चली इस बैठक में राजस्व, व्यय, वित्तीय क्षेत्र और विनिवेश विभाग के सचिव उपस्थित थे.सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्री ने आर्थिक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली और विभिन्न विभागों से इसमें सुधार लाने के लिये सुझाव मांगे. एक अन्य सूत्र ने बताया कि बैठक में अगले तीन महीनों के एजेंडे पर बातचीत हुई.
वित्त मंत्री की मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब आज डालर के मुकाबले भारतीय मुद्रा 63 से भी नीचे चली गयी थी जो इसकी अब तक की निम्नतम दर है.एक सूत्र ने कहा, ‘‘ यह कामकाज की समीक्षा और आगे के कदमों पर विचार के लिए आयाजित बैठक थी. ’’Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.