दिग्भ्रमित करने वाले विज्ञापनों के खिलाफ सरकार ने बनाया शिकायत का पोर्टल

नयी दिल्ली : उपभोक्ताओं को दिग्भ्रमित करने वाले विज्ञापनों के खिलाफ अब ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है. सरकार ने इसके लिए एक विशेष पोर्टल आज शुरु किया. इसके साथ ही सरकार ने दिल्ली व अहमदाबाद सहित छह शहरों में ग्राहक सुविधा केंद्र शुरु किए हैं. उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने इस पोर्टल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:36 PM
नयी दिल्ली : उपभोक्ताओं को दिग्भ्रमित करने वाले विज्ञापनों के खिलाफ अब ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है. सरकार ने इसके लिए एक विशेष पोर्टल आज शुरु किया.
इसके साथ ही सरकार ने दिल्ली व अहमदाबाद सहित छह शहरों में ग्राहक सुविधा केंद्र शुरु किए हैं. उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने इस पोर्टल www.gama.gov.in की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा, दिग्भ्रमित करने वाले विज्ञापन बडी समस्या बन गए हैं. हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इसी दिशा में कदम उठाते हुए यह पोर्टल शुरु किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन वह सारी चुनौतियों से समुचित ढंग से नहीं निपट सकती और सभी भागीदारों को मिलकर काम करना होगा.
उपभोक्ता मामलों के सचिव केशव देसिराजू ने कहा कि इस पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों को राज्य या केंद्र सरकार के संबंध अधिकारी उचित कार्रवाई के लिए उठाएंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version