भारत का डिजिटल वाणिज्य बाजार इस साल एक लाख करोड रुपए को पार कर जाएगा : रिपोर्ट

नयी दिल्ली : इंटरनेट के प्रसार और ऑनलाइन खरीदारी के प्रति रुझान बढने के देश का डिजिटल पद्धति से व्यापार इस साल एक लाख करोड रुपए को पार कर जाएगा. यह बात दो संस्थानों की एक संयुक्त रपट में कही गयी है. इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया (आईएएमएआई) और बाजार अनुसंधान कंपनी आईएमआरबी इंटरनैशनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:45 PM
नयी दिल्ली : इंटरनेट के प्रसार और ऑनलाइन खरीदारी के प्रति रुझान बढने के देश का डिजिटल पद्धति से व्यापार इस साल एक लाख करोड रुपए को पार कर जाएगा. यह बात दो संस्थानों की एक संयुक्त रपट में कही गयी है.
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया (आईएएमएआई) और बाजार अनुसंधान कंपनी आईएमआरबी इंटरनैशनल की संयुक्त रपट में कही गई है.
रपट में कहा गया कि देश का डिजिटल वाणिज्य बाजार 2014 में 53 प्रतिशत बढकर 81,525 करोड रुपए का हो गया और 2015 के अंत तक यह 33 प्रतिशत बढकर एक लाख करोड रुपए के स्तर को पार कर जाएगा.
रपट के अनुसार डिजिटल-वाणिज्य बाजार में आनलाइन ट्रेवेल, ई-रिटेलिंग, माबाइलफोन एक्सेसरी और टिकाऊ उपभोक्ता सामान और रसोई के उपकरण की खरीद का अच्छा खास योगदान है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version