वर्ष 2018 तक 54,000 अंक पर पर पहुंच सकता है सेंसेक्स

नयी दिल्ली : सेंसेक्स 2018 के अंत तक 54,000 अंक पर पहुंच जाएगा. हालांकि अगले कुछ महीनों में इसमें गिरावट आ सकती है क्योंकि जमीनी स्तर पर अभी तक कुछ नहीं बदला है. यह बात बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफा-एमएल) ने कही है. वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी के अनुसार उभरते बाजार में भारत सर्वाधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:53 PM
नयी दिल्ली : सेंसेक्स 2018 के अंत तक 54,000 अंक पर पहुंच जाएगा. हालांकि अगले कुछ महीनों में इसमें गिरावट आ सकती है क्योंकि जमीनी स्तर पर अभी तक कुछ नहीं बदला है. यह बात बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफा-एमएल) ने कही है. वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी के अनुसार उभरते बाजार में भारत सर्वाधिक पसंदीदा बाजार बना हुआ है.
बोफा-एमएल द्वारा 9 से 12 मार्च के दौरान 50 निवेशकों के बीच किये गये सर्वे के अनुसार 56 प्रतिशत निवेशकों ने भारत के प्रति सकारात्मक रख जताया. केवल 7 प्रतिशत ने भरोसा नहीं जताया.
सर्वे के मुताबिक 43 प्रतिशत के साथ निवेशकों के लिये भारत सबसे पसंदीदा इक्विटी बाजार बना हुआ है. उसके बाद क्रमश: चीन (26 प्रतिशत) तथा जापान (23 प्रतिशत) का स्थान है.
हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी ने यह भी कहा कि भारत में निकट भविष्य में अर्थव्यवस्था व आय में सुधार की गति निवेशकों को निराश कर सकती है.
सर्वे के अनुसार कंपनियों में यह आम धारणा है कि चुनाव के बाद पिछले 10 महीने में जमीनी स्तर पर वास्तव में कुछ बदलाव नहीं आया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version