जांच की जा रही नौ कोयला ब्लाक कोल इंडिया को दे सकती है सरकार

नयी दिल्ली : सरकार हाल की कोयला ब्लाक नीलामी में से नौ ब्लाकों की बोलियों की फिर से जांच में साठगांठ की बात सामने आने पर इन्हें सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया को दे सकती है. सरकार जिन कोयला ब्लाक की जांच कर रही है, उसमें वे ब्लाक भी हैं जिनमें जिंदल स्टील एंड पावर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 9:42 AM

नयी दिल्ली : सरकार हाल की कोयला ब्लाक नीलामी में से नौ ब्लाकों की बोलियों की फिर से जांच में साठगांठ की बात सामने आने पर इन्हें सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया को दे सकती है. सरकार जिन कोयला ब्लाक की जांच कर रही है, उसमें वे ब्लाक भी हैं जिनमें जिंदल स्टील एंड पावर तथा बाल्को शीर्ष बोलीदाता के रूप में उभरे हैं और इस बारे में अंतिम निर्णय इस सप्ताहांत तक किये जाने की संभावना है. बोली प्रक्रिया में कंपनियों के बीच कुछ साठगांठ की अटकलों के बीच सरकार की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है.

मामले से जुडे एक सूत्र ने बताया, ‘ऐसी संभावना है कि ये कोयला ब्लाक कोल इंडिया को मिल सकती है.’ सूत्र के अनुसार हालांकि सरकार को इन कोयला ब्लाक के संदर्भ में अंतिम निर्णय अभी करना बाकी है. कोयला सचिव अनिल स्वरुप ने कल कहा था कि जांच के बाद इन ब्लाकों के लिये जो विकल्प तलाशे जा सकता है, उसमें इनकी फिर से नीलामी, राज्य को उसका आबंटन या सावर्जनिक क्षेत्र की कोल इंडिया को दिये जाने के विकल्प शामिल हो सकते हैं.

स्वरुप ने कहा, ‘इस सप्ताहांत नौ कोयला ब्लाक पर निर्णय कर लिया जाएगा. इसका दोबारा जांच सरकार कर रही है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार इन ब्लाकों की फिर से नीलामी कर सकती है, उन्होंने कहा, ‘कुछ भी हो सकता है.’ अनुसूची दो (जहां उत्पादन हो रहा है) में रखे गए चार ब्लकों तथा तीसरी अनुसूची (जो उत्पादन के लिए तैयार हैं) के पांच ब्लाक की जांच की जा रही है. अनुसूची दो के तहत आने वाले जिन चार कोयला ब्लाक की पुन: जांच की जा रही है,

उनमें गारे पलमा 4:2, गाले पलमा 4:3, गारे पलमा 4:1 तथा मारकी मांगली तीन ब्लाक शामिल हैं. जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) गारे पलमा 4:2 तथा गारे पलमा 4:3 ब्लाक के लिये जबकि बाल्को गारे पलमा 4:1 तथा बीएस इस्पात ने मारकी मांगली दो ब्लाक के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाली है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version