नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि केंद्रीय बैंक ब्याज दर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत कदम से भारतीय बाजार में आने वाले उतार चढावों से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार है. ऐसी संभावना है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दर में वृद्धि का संकेत दे सकता है क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत दिख रहा है.
इसके परिणामस्वरुप भारत समेत उभरते बाजारों से पूंजी निकल सकती है. वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ मुलाकात के बाद राजन ने कहा, ‘अगर फेडरल रिजर्व ब्याज दर बढाता है तो शेयर और मुद्रा बाजार में उतार चढाव आ सकता है. लेकिन अगर उतार-चढाव होता भी है तो बाजार में समान्य स्थिति बहाल की जाएगी.’ उन्होंने कहा कि ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व के कदम से निपटने के लिये भारत पूरी तरह तैयार है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.