20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिकवाली दबाव में सेंसेक्स ने शुरुआती लाभ गंवाया, 152 अंक टूटा

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 350 अंक का लाभ दर्ज करने के बाद बैंकिंग, पूंजीगत सामान तथा तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से अंत में 152 अंक के नुकसान से 28,469.67 अंक पर बंद हुआ. फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद अमेरिका में ब्याज दरों में तत्काल […]

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 350 अंक का लाभ दर्ज करने के बाद बैंकिंग, पूंजीगत सामान तथा तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से अंत में 152 अंक के नुकसान से 28,469.67 अंक पर बंद हुआ. फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद अमेरिका में ब्याज दरों में तत्काल बढोतरी की संभावना घटी है. इससे शुरुआती कारोबार में बाजर में तेज बढत दिखाई दी.

एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, भेल, रिलायंस इंडस्टरीज तथा आईटीसी में नुकसान से सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट आयी. फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में साल के मध्य में बढोतरी का संकेत दिए जाने के बाद एशियाई बाजारों में जापान को छोडकर अन्य में लाभ रहा. मजबूत वैश्विक संकेतों से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन के उच्चस्तर 28,978.74 अंक तक जाने के बाद ज्यादातर समय लाभ में रहा.

हालांकि अंतिम पहर में बिकवाली का दौर चलने से एक समय सेंसेक्स 28,411.70 अंक के निचले स्तर तक आ गया. अंत में यह 152.45 अंक या 0.53 प्रतिशत के नुकसान से 28,469.67 अंक पर बंद हुआ. कल सेंसेक्स में 114.26 अंक की गिरावट आई थी. रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा, ‘सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में दर्ज लाभ को बाजार कायम नहीं रख पाया.’

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 51.25 अंक या 0.59 प्रतिशत के नुकसान से 8,634.65 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 8,614.65 से 8,788.20 अंक के दायरे में रहा. इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 457.43 करोड रुपये के शेयर बेचे.

सेंसेक्स पिछले सत्र में 111.26 अंक लुढकर बंद हुआ था जो आज 349.79 अंक या 1.22 प्रतिशत चढकर 28,971.91 पर पहुंच गया. लगभग सभी खंड के सूचकांकों में तेजी नजर आई और मुख्य तौर स्वास्थ्य, पूंजीगत उत्पाद, धातु एवं टिकाउ उपभोक्ता खंड 1.46 प्रतिशत की तेजी के साथ सकारात्मक दायरे में थे.

इधर नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 8,700 के स्तर को पार कर गया और 99.95 अंक या 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,785.85 पर पहुंच गया.मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी तेजी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं. बाजार में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं.

कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर और ऑटो सेक्टर सबसे ज्यादा बढ़त दिखा रहे हैं. बैंकिंग और कैपिटल गुड्स में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. बढ़ने वाले दिग्गजों में गेल, केर्न इंडिया, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, विप्रो, एलएंडटी में 2.59-1.50 फीसदी तक का उछाल देखा जा रहा है. वहीं गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, एनएमडीसी, इंफोसिस, जी लिमिटेड, एचसीएल टेक, एनटीपीसी 0.02- -1.47 फीसदी तक की गिरावट दिखा रहे हैं.

मिडकैप शेयरों में सुजलॉन एनर्जी, पीएमसी फिनकॉर्प, राजेश एक्सपोर्ट, पीसी ज्वेलर्स और स्टरलाइट टेक में 5.25-3.65 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. वहीं स्मॉलकैप शेयरों में जैकसन इंवेस्टमेंट, आईटीडी सीमेंटेशन, सांघी इंडस्ट्रीज, पोनी शुगर्स और इंटेल पेपर में 16.79-7.49 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें