20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स एक माह के निचले स्तर पर, निफ्टी 8,600 के नीचे

मुंबई: शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 209 अंक के नुकसान से एक माह के निचले स्तर पर आ गया, वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,600 अंक से नीचे आ गया. कंपनियों के तिमाही नतीजे अगले महीने आने शुरू होंगे. उससे […]

मुंबई: शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 209 अंक के नुकसान से एक माह के निचले स्तर पर आ गया, वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,600 अंक से नीचे आ गया. कंपनियों के तिमाही नतीजे अगले महीने आने शुरू होंगे. उससे पहले बडी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई. रीयल्टी, बिजली, एफएमसीजी, टिकाउ उपभोक्ता सामान, स्वास्थ्य सेवा, वाहन, पूंजीगत सामान, बैंकिंग, धातु व तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 28,465.44 अंक पर नुकसान के साथ खुलने के बाद अंत में 208.59 अंक या 0.73 प्रतिशत के नुकसान से 28,261.08 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 28,242.40 से 28,484.36 अंक के दायरे में रहा. यह 9 फरवरी के बाद सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है. इस तरह तीन सत्रों में सेंसेक्स 475.30 अंक का नुकसान दर्ज कर चुका है. साप्ताहिक आधार पर लगातार दूसरे हफ्ते सेंसेक्स नुकसान में रहा.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 63.75 अंक या 0.74 प्रतिशत के नुकसान से 8,600 अंक से नीचे 8,570.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,563 से 8,627.90 अंक के दायरे में रहा. कोटक सिक्योरिटीज के प्रमुख (पीसीजी शोध) दीपेन शाह ने कहा, ‘बाजार को महत्वपूर्ण विधेयकों मसलन भूमि अधिग्रहण विधेयक आदि पर घटनाक्रमों का इंतजार है. इसके अलावा बाजार को चौथी तिमाही के नतीजों की भी प्रतीक्षा है.’ सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी में सबसे ज्यादा नुकसान रहा.
फार्मा कंपनियों के शेयर भी बिकवाली दबाव में रहे. इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 1,428.72 करोड रुपये के शेयर खरीदे.आज शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.25 फीसदी की कमी देखने को मिली. सेंसेक्‍स में 100 से ज्‍यादा अंकों की भी गिरावट दर्ज की गयी. वहीं निफ्टी 8600 अंक के नीचे आ गया.
फिलहाल सुबह के 9:30 बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्‍स 42 अंक की कमी के साथ 28,427.56 अंक पर कारोबार कर रहा है. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी इस वक्‍त 12.70 अंक फिसलकर 8,621.95 अंक पर व्‍यापार कर रहा है. सेंसेक्‍स और निफ्टी में 0.15 फीसदी गिरावट दर्ज की जा रही है.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की चाल भी सुस्त है. इनमें0.18 और 0.33 फीसदी की गिरावट आयी है. बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्‍गज कंपनियों में सनफसर्मा, टाटास्‍टील, ल्‍यूपिनल्‍यूपिन,सिप्‍ला और डॉ रेड्डी जैसे शेयरों में 2.10 से 0.97 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है. जबकि एनटीपीसी,गेल, टाटामोटर्स, बीपीसीएल और जील के शेयर 6.6.37 से 1.31 फीसदी तक लुढ़के हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें