इसी महीने आईएफएससी दिशानिर्देश जारी करेंगे सेबी और रिजर्व बैंक

मुंबई : देश के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) के गठन के लिए नये दिशानिर्देश इसी महीने जारी किए जाएंगे. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने आज यह जानकारी दी. यह केंद्र गुजरात की गिफ्ट सिटी में बनाया जाएगा. सेबी के चेयरमैन यू के सिन्हा ने कहा, ‘गिफ्ट की घोषणा बजट में की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 4:31 PM

मुंबई : देश के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) के गठन के लिए नये दिशानिर्देश इसी महीने जारी किए जाएंगे. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने आज यह जानकारी दी. यह केंद्र गुजरात की गिफ्ट सिटी में बनाया जाएगा. सेबी के चेयरमैन यू के सिन्हा ने कहा, ‘गिफ्ट की घोषणा बजट में की गई थी और इसके लिए समयसीमा भी दी गयी है,

जो पहली अप्रैल है. हम रिजर्व बैंक के साथ लगातार संपर्क में हैं.’ रिजर्व बैंक और सेबी इस बारे में एक अप्रैल से पहले दिशानिर्देश लेकर आएंगे. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले महीने बजट भाषण में घोषणा की थी कि देश का पहला आईएफएससी गुजरात की गिफ्ट सिटी में बनाया जाएगा. सिन्हा ने कहा कि कुछ चुनौतियां हैं जिन्‍हें विचार विमर्श के जरिये दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version