एफएमसी के विलय के प्रक्रियात्मक पहलुओं पर काम चल रहा है : सेबी
मुंबई : भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने कहा है कि जिंस बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) के उसके विलय का काम पटरी पर है और इसे सुगमता से पूरा करने के लिए वह वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ समन्वय कर रहा है. सेबी के चेयरमैन यू के सिन्हा ने आज कहा, […]
मुंबई : भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने कहा है कि जिंस बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) के उसके विलय का काम पटरी पर है और इसे सुगमता से पूरा करने के लिए वह वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ समन्वय कर रहा है. सेबी के चेयरमैन यू के सिन्हा ने आज कहा, ‘एक या दो छोटे सुझाव हैं जो हमने सरकार से किए हैं.
लेकिन ये प्रक्रियात्मक अधिक हैं, इनमें कोई बडी बात नहीं है.’ उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई बडी समस्या नहीं है. बिक्री पेशकश प्रक्रिया के बारे में सिन्हा ने कहा कि इस मामले को उचित तरीके से समझना जरुरी है.
सेबी ने सुझाव दिया है कि जब इस मार्ग से शेयर बिक्री की जा रही हो, तो शेयर बाजार में इसका कारोबार नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘समस्या यह है कि हमें समझना होगा कि द्वितीयक बाजार लेनदेन क्या है और प्राथमिक बाजार लेनदेन क्या है. हालांकि, हमारी मंत्रालय से बातचीत चल रही है और हम संयुक्त रूप से समाधान लाएंगे.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.