रुपया पाउंड के मुकाबले 100 से नीचे
नयी दिल्ली : रुपया आज ब्रिटिश पाउंड के मुकाबले 100 के स्तर से नीचे चला गया हालांकि बाजार का ध्यान डालर के मुकाबले भारतीय मुद्रा की स्थिति पर था. आज अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया पहली बार 64 के नीचे चला गया.रुपया आज सुबह के कारोबार के दौरान ब्रिटिश पाउंड के मुकाबले 100.35 के न्यूनतम […]
नयी दिल्ली : रुपया आज ब्रिटिश पाउंड के मुकाबले 100 के स्तर से नीचे चला गया हालांकि बाजार का ध्यान डालर के मुकाबले भारतीय मुद्रा की स्थिति पर था. आज अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया पहली बार 64 के नीचे चला गया.रुपया आज सुबह के कारोबार के दौरान ब्रिटिश पाउंड के मुकाबले 100.35 के न्यूनतम स्तर पर आ गया.
घरेलू अर्थव्यवस्था में चालू खाते के बढ़ते घाटे जैसी दिक्कतों के कारण भी भारतीय मुद्रा पर असर पड़ा. बाद में रुपए में कुछ सुधार हुआ और यह न्यूनतम स्तर पर से उबर कर रुपया दिन के कारोबार के दौरान 99.7 प्रति पौंड के स्तर पर चल रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.