कोयला खान नीलामी : सरकार ने जिंदल स्टील, बाल्को की बोलियां की खारिज
नयी दिल्ली : सरकार ने हाल ही में हुई कोयला ब्लॉकों की नीलामी में साठगांठ की अटकलों के बीच जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड और बाल्को की बोलियां खारिज कर दी हैं. सरकार हाल ही में नीलाम किए गए नौ कोयला ब्लॉकों की बोलियों का पुन: परीक्षण कर रही थी. इनमें वह ब्लॉक भी शामिल […]
नयी दिल्ली : सरकार ने हाल ही में हुई कोयला ब्लॉकों की नीलामी में साठगांठ की अटकलों के बीच जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड और बाल्को की बोलियां खारिज कर दी हैं. सरकार हाल ही में नीलाम किए गए नौ कोयला ब्लॉकों की बोलियों का पुन: परीक्षण कर रही थी. इनमें वह ब्लॉक भी शामिल हैं जहां जिंदल स्टील एंड पावर तथा बाल्को सबसे अधिक बोली लगाने वालों के रूप में उभरी.
कोयला सचिव अनिल स्वरुप ने देर रात ट्वीट कर कहा, ‘सरकार ने नौ कोयला ब्लॉकों की बोलियों के सिलसिले में निर्णय लिया.’ उन्होंने लिखा, ‘गेयर पाल्मा 4.1,4.2 और 4.3 तथा तारा कोयला ब्लॉकों की बोलियां स्वीकार नहीं की गयीं.’
जिंदल पावर गेयर पाल्मा 4.2, गेयर पाल्मा 4.3 और तारा कोयला ब्लॉकों के लिए जबकि भारत अल्युमुनियम कंपनी (बाल्को) गेयर पाल्मा 4.1 कोयला ब्लॉक के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनियों के रूप में उभरी थीं. स्वरुप ने ट्वीट किया कि पांच कोयला ब्लॉकों के लिए बोलियां स्वीकार कर ली गयी हैं. उन्होंने पहले कहा था कि सरकार इस समय साठगांठ वाले पहलू पर ध्यान नहीं दे रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.