आइआइटी कानपुर और बीएचइएल के बीच समझौता
कानपुर : आइआइटी कानपुर और भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) के बीच अत्याधुनिक तकनीक विकसित करने के काम को लेकर एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये. भेल के कार्यकारी निदेशक (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) डा. उमाकांत चौधरी और आइआइटी कानपुर के रिसर्च डेवलपमेंट के डीन प्रो मनीन्द्र अग्रवाल ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये. […]
कानपुर : आइआइटी कानपुर और भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) के बीच अत्याधुनिक तकनीक विकसित करने के काम को लेकर एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये. भेल के कार्यकारी निदेशक (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) डा. उमाकांत चौधरी और आइआइटी कानपुर के रिसर्च डेवलपमेंट के डीन प्रो मनीन्द्र अग्रवाल ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये.
आइआइटी कानपुर द्वारा जारी एक बयान के अनुसार इस समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान आइआइटी के डायरेक्टर प्रो इन्द्रनील मन्ना और बीएचईएल के डायरेक्टर (आर एंड डी) टी एन राघवन भी उपस्थित थे. सहमति पत्र के तहत कंबशन प्रोसेस, थर्मो डायनामिक्स, फलूड मशीन और मैकेनिकल डिजाइनिंग के क्षेत्र में शोध कार्य किया जायेंगा.
भेल के राघवन ने इस अवसर पर कहा कि यह समझौता भेल को मजबूती देगा क्योंकि आइआइटी कानपुर के विज्ञानी इलेक्ट्रिकल फील्ड में काफी अच्छा शोध कार्य कर रहे है. भारत की नवरत्न कंपनियों में शुमार भेल ने इस अवसर पर आइआइटी में एक चेयर स्थापित करने की भी घोषणा की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.