सेंसेक्स 69 अंक टूटकर नौ सप्ताह के निचले स्तर पर बंद
मुंबई : कमजोर यूरोपीय संकेतों से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 69.06 अंक टूटकर नौ सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया. वहीं जेएसपीएल के शेयरों में गिरावट से नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20 अंक नीचे आ गया. आईटी, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, बैंकिंग, तेल एवं गैस तथा पूंजीगत सामान खंड की कंपनियों […]
मुंबई : कमजोर यूरोपीय संकेतों से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 69.06 अंक टूटकर नौ सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया. वहीं जेएसपीएल के शेयरों में गिरावट से नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20 अंक नीचे आ गया.
आईटी, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, बैंकिंग, तेल एवं गैस तथा पूंजीगत सामान खंड की कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान से पहले गिरावट का रुख रहा.
सरकार द्वारा जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) की हाल की कोयला नीलामी के लिए बोलियां खारिज किए जाने के बाद कंपनी का शेयर छह प्रतिशत से अधिक टूट गया. एक समय यह 15 फीसद तक नीचे चला गया था.
शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28,385.14 अंक पर ऊंचा खुलने के बाद मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से 28,163.90 अंक के निचले स्तर तक आया. अंत में यह 69.06 अंक या 0.24 प्रतिशत के नुकसान से 28,192.02 अंक पर बंद हुआ. यह 16 जनवरी के बाद सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है. पिछले चार दिन में सेंसेक्स 544 अंक का नुकसान दर्ज कर चुका है.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,600 अंक का स्तर पार कर 8,608.35 तक पहुंचने के बाद 8,540.55 अंक तक नीचे आया. अंत में यह 20 अंक या 0.23 प्रतिशत के नुकसान से 8,550.90 अंक पर आ गया. चार सत्रों में निफ्टी 172.90 अंक टूटा है.
सेंसेक्स की कंपनियों में भेल, रिलायंस इंडस्टरीज, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, विप्रो, एसबीआई, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा व टाटा पावर में गिरावट आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.