नयी दिल्ली: मोबाइल ऐप्लिकेशन पर आधारित टैक्सी सेवाएं देने वाली कंपनी उबर ने आज कहा कि उसने टाइम्स इंटरनेट के साथ भागीदारी की है. टाइम्स इंटरनेट ने इस अमेरिकी कंपनी में एक ‘छोटे निवेश’ करके विपणन में सहयोग का समझौता किया है. उबर ने एक बयान में कहा ‘‘टाइम्स आफ इंडिया समूह की डिजिटल शाखा […]
नयी दिल्ली: मोबाइल ऐप्लिकेशन पर आधारित टैक्सी सेवाएं देने वाली कंपनी उबर ने आज कहा कि उसने टाइम्स इंटरनेट के साथ भागीदारी की है. टाइम्स इंटरनेट ने इस अमेरिकी कंपनी में एक ‘छोटे निवेश’ करके विपणन में सहयोग का समझौता किया है.
उबर ने एक बयान में कहा ‘‘टाइम्स आफ इंडिया समूह की डिजिटल शाखा टाइम्स इंटरनेट के साथ सौदा वाणिज्यिक विपणन समझौते पर केंद्रित है. इसमें छोटा सा निवेश भी शामिल है.’’ सौदे के वित्तीय ब्योरे का खुलासा नहीं किया गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.