नीति आयोग की समिति की सीएसएस पर पहली बैठक अप्रैल तक टलने के संकेत
नयी दिल्ली : केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) पर नीति आयोग के उप समूह की पहली बैठक अप्रैल तक के लिए टाली जा सकती है. यह बैठक 27 मार्च को होनी है. कुछ मुख्यमंत्रियों द्वारा बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताने के मद्देनजर बैठक टाली जा सकती है. इस उप समूह में 11 मुख्यमंत्री शामिल […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) पर नीति आयोग के उप समूह की पहली बैठक अप्रैल तक के लिए टाली जा सकती है. यह बैठक 27 मार्च को होनी है. कुछ मुख्यमंत्रियों द्वारा बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताने के मद्देनजर बैठक टाली जा सकती है. इस उप समूह में 11 मुख्यमंत्री शामिल हैं. यह बैठक सीएसएस को अधिक तर्कसंगत बनाने पर विचार-विमर्श को बुलाई गई है, जिससे इन योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाया जा सके.
कुछ मुख्यमंत्रियों ने उनके यहां विधानसभा के बजट सत्र की वजह से बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई है. समिति के संयोजक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा, उत्तर प्रदेश व तेलंगाना सहित कुछ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने विधानसभाओं में बजट सत्र की वजह से बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई है. मैं उनसे आज रात बात करुंगा. यदि जरुरी हुआ, तो बैठक की तारीख बदली जाएगी.
चौहान ने बताया कि इसके अलावा कुछ मुख्यमंत्रियों ने कहा है कि 27 मार्च को अष्टमी पड रही है और उन्होंने बैठक को अप्रैल तक टालने का आग्रह किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.