पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी 3 मई तक लागू नहीं हो पाएगी : सीओएआई

नयी दिल्ली : दूरसंचार आपरेटर देशभर में पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) को 3 मई तक लागू करने की समयसीमा से चूक सकते हैं. सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने यह बात कही है. सीओएआई के महानिदेशक राजन एस मैथ्यूज ने कहा, ‘इस बात की संभावना है कि पूर्ण एमएनपी में देरी होगी. अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 12:49 PM

नयी दिल्ली : दूरसंचार आपरेटर देशभर में पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) को 3 मई तक लागू करने की समयसीमा से चूक सकते हैं. सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने यह बात कही है. सीओएआई के महानिदेशक राजन एस मैथ्यूज ने कहा, ‘इस बात की संभावना है कि पूर्ण एमएनपी में देरी होगी.

अपने पिछले अनुभव के आधार पर हमने दूरसंचार विभाग से पूर्ण एमएनपी को लागू करने के लिए संयोजन के वास्ते समिति बनाने को कहा है. कुछ नेटवर्क परीक्षण और रुटिंग के मुद्दों को सुलझाने की जरुरत है. अभी तक समिति की बैठक नहीं हुई है.’ पूर्ण एमएनपी से उपभोक्ताओं को देश के किसी भी हिस्से में आपरेटर बदलने पर अपना नंबर यथावत रखने की सुविधा मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version