वाशिंगटन : भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनियों और उनके कर्मचारियों की दृष्टि से एक अच्छी पहल के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कार्पोरेट कार्यकारियों के लिए एल-1बी रोजगार वीजा की प्रक्रिया आसान बना दी है. इसका उद्येश्य विदेशी निवेश और विशेष योग्यता वाले विदेशी व्यक्तियों को आकर्षित करना है.
ओबामा ने सेलेक्ट यूएसए सम्मेलन में कहा ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं वैश्विक कंपनियों के लिए अमेरिका में आना तथा निवेश करना आसान बनाने की पहल कर रहा हूं.’ उन्होंने कहा ‘मेरी सरकार एल-1बी वीजा खंड में सुधार करने वाली है जिसके तहत कंपनियों को विदेशी कार्यालयों से अमेरिकी कार्यालयों में अस्थाई तौर पर ज्यादा तेजी से कर्मचारियों को लाने की अनुमति होगी.’
उन्होंने कहा ‘इससे लाखों गैर आव्रजक कर्मचारियों और उनके नियोक्ताओं को फायदा हो सकता है और इससे हमारी पूरी अर्थव्यवस्था को लाभ होगा तथा अतिरिक्त निवेश बढेगा.’ ओबामा की दलील है कि इससे अमेरिका में भारी मात्रा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.