20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठे दिन भी टूटा सेंसेक्‍स, 50 अंक गिरकर हुआ बंद, निफ्टी भी फिसला

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 49.89 अंक घटकर 28,111.83 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 12.15 अंक कमजोर होकर 8,530.80 अंक पर बंद हुआ. इससे पूर्व बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 87 अंक से अधिक चढा. ऐसा एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान के बीच कल होने वाली […]

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 49.89 अंक घटकर 28,111.83 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 12.15 अंक कमजोर होकर 8,530.80 अंक पर बंद हुआ. इससे पूर्व बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 87 अंक से अधिक चढा. ऐसा एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान के बीच कल होने वाली वायदा खंड की मासिक समाप्ति से पहले सट्टेबाजों द्वारा शार्ट-कवरिंग के मद्देनजर भारी लिवाली के कारण हुआ.

सेंसेक्स में लगातार पिछले पांच सत्रों के दौरान 574.66 अंकों की गिरावट हुई. हालांकि आज यह 87.88 अंक या 0.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ 28,249.60 पर पहुंच गया. इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 30.80 अंक या 0.36 प्रतिशत चढकर 8,573.75 पर पहुंच गया.

लगातार पांचवें दिन की गिरावट के बाद बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स आज शुरुआती कारोबार में 50 अंक से ज्‍यादा पर खुला. शुरुआती कारोबार में भी सेंसेक्‍स में 49 अंक की बढ़त दर्ज की जा रही है. उसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 20 से ज्‍यादा अंकों की बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 13.38 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

मिडकैप और स्‍मॉल कैप की बात की जाए जो दोनों के शेयर आज उछाल पर नजर आ रहे हैं. मिडकैप के अधिकतर शेयर हरे निशान में नजर आ रहे हैं. मंगलवार को बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने आज अंतिम एक घंटे में चले बिकवाली के सिलसिले से शुरुआती लाभ गंवा कर 30 अंक के नुकसान के साथ नौ सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ था.

लगातार पांचवें दिन सेंसेक्स में गिरावट का सिलसिला जारी रहा था. पूंजी के सतत प्रवाह व एशियाई विकास बैंक (एडीबी) द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर की चमकदार तस्वीर पेश किए जाने के बीच बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 263 अंक चढकर 28,455.32 अंक के उच्चस्तर तक गया था.

हालांकि कारोबार के अंतिम घंटे में वाहन, बैंकिंग व आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई और अंत में यह 30.30 अंक या 0.11 प्रतिशत के नुकसान से 28,161.72 अंक पर बंद हुआ था. जो इसका नौ सप्ताह का निचला स्तर है. कारोबार के दौरान एक समय यह 28,130.09 अंक के निचले स्तर तक गया.

पांच सत्रों में सेंसेक्स 574.66 अंक का नुकसान दर्ज कर चुका है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 7.95 अंक या 0.09 अंक के नुकसान से 8,542.95 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 8,535.85 से 8,627.75 अंक के दायरे में रहा था. पांच सत्रों में निफ्टी में 180 अंक की गिरावट आई है. शेयर ब्रोकरों ने कहा कि मार्च माह के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान से पहले कारोबारी धारणा प्रभावित हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें