ऑडी इंडिया का 2018 तक 20,000 कारें बेचने की योजना
गुवाहाटी : जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी अगले तीन से चार महीने में बडे निवेश की घोषणा करने वाली है ताकि कारोबार का विस्तार हो और 2018 तक बिक्री दोगुनी कर 20,000 की जा सके. ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने यहां कहा ‘भारत में अपनी क्षमता के विस्तार के संबंध में निवेश के […]
गुवाहाटी : जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी अगले तीन से चार महीने में बडे निवेश की घोषणा करने वाली है ताकि कारोबार का विस्तार हो और 2018 तक बिक्री दोगुनी कर 20,000 की जा सके. ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने यहां कहा ‘भारत में अपनी क्षमता के विस्तार के संबंध में निवेश के लिए चर्चा हो रही है.
विस्तृत घोषणा अगले तीन से चार महीनों में की जाएगी.’ निवेश की मात्रा के बारे में पूछने पर उन्होंने ब्योरा देने से इनकार किया, हालांकि कहा कि यह कंपनी का बडा निवेश होगा. यह पूछने पर कि क्या ऑडी इंडिया द्वारा महाराष्ट्र के औरंगाबाद में फॉक्सवैगन समूह की कंपनी स्कोडा के मौजूदा संयंत्र में नयी इकाई की स्थापना या क्षमता विस्तार करेगी, किंग ने कहा ‘कुछ भी हो सकता है.’
फिलहाल भारत में ऑडी का एक संयंत्र है जिसकी क्षमता 14,000 इकाई सालाना है. उन्होंने कहा कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए दीर्घकालिक रणनीति पर विचार कर रही है और उसे उम्मीद है कि लगजरी कार खंड में उसकी नेतृत्व की स्थिति बरकरार रहेगी. किंग ने कहा ‘बहुत सख्त अनुमान हो तब भी हमें 2018 तक 20,000 इकाई की बिक्री का लक्ष्य पार कर लेना चाहिए.
हमें तब तक नेतृत्व की स्थिति बरकरार रखने का भरोसा है.’ ऑडी ने 2014 में 10,851 इकाई की बिक्री की थी और लगातार दूसरे साल सबसे बडी लग्जरी कर निर्माता बनी रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.