कल से बैंकों में रहेगी 7 दिन की छुट्टी, जल्द निपटा लें जरुरी काम
अगर आपको आने वाले दिनों में बैंक में कोई जरूरी काम है, तो उसे जल्द से जल्द निपटा लीजिए. शनिवार 28 मार्च से बैंक में छुट्टियां शुरु हो रही है. अगर इन छुट्टियों के बीच आपको बैंक में कोई काम पड़ा तो आपने लिए नयी परेशानी खड़ी हो सकती है. बैंक के अलावा एटीएम मशीन […]
अगर आपको आने वाले दिनों में बैंक में कोई जरूरी काम है, तो उसे जल्द से जल्द निपटा लीजिए. शनिवार 28 मार्च से बैंक में छुट्टियां शुरु हो रही है. अगर इन छुट्टियों के बीच आपको बैंक में कोई काम पड़ा तो आपने लिए नयी परेशानी खड़ी हो सकती है. बैंक के अलावा एटीएम मशीन में भी पैसे की कमी हो सकती है. इसलिए उचित होगा कि आप पर्याप्त मात्रा में पैसे भी अपने पास रख लें.
बैंक में 28 मार्च से लेकर पांच अप्रैल तक छुट्टियां हैं इस दौरान केवल 30 मार्च और 4 अप्रैल को बैंक खुले हैं. इसमें भी आपके लिए परेशानी है बैंक सिर्फ आधे दिन के लिए खुले रहेंगे. हालांकि इन छुट्टियों को लेकर बैंक की तरफ से इस बात की तसल्ली दी जा रही है कि बंद रहने के दौरान ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. लेकिन पैसे के कारोबार करने वाले और वैसे लोग जिनका रोज का सरोकार बैंक से है इन छुट्टियों को लेकर सचेत रहें और अपना काम पहले निपटाने की कोशिश करें.
जानिये किस किस दिन रहेगी छुट्टी
बैंक में छुट्टी व वर्किंग डे
29 मार्च को रविवार
30 मार्च को बैंक खुलेगा
01 अप्रैल को छुट्टी
02 अप्रैल को महावीर जयंती
03 अप्रैल को गुड फ्राई डे
04 अप्रैल को महीने का पहला शनिवार
0 5 अप्रैल को रविवार
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.