रिजर्व बैंक को कम करनी चाहिए ब्याज दरें : अरुण जेटली
नयी दिल्ली : देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा है कि सरकार बजट सत्र के दूसरे सत्र में जीएसटी विधेयक को पास करवाने का प्रयास करेगी. इसके अलावा भूमि अधिग्रहण बिल के मुद्दे पर जारी गतिरोध को लेकर उन्होंने बताया कि वर्तमान भू-अधिग्रहण बिल की समाप्ति अवधि 5 अप्रैल से पहले कैबिनेट […]
नयी दिल्ली : देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा है कि सरकार बजट सत्र के दूसरे सत्र में जीएसटी विधेयक को पास करवाने का प्रयास करेगी. इसके अलावा भूमि अधिग्रहण बिल के मुद्दे पर जारी गतिरोध को लेकर उन्होंने बताया कि वर्तमान भू-अधिग्रहण बिल की समाप्ति अवधि 5 अप्रैल से पहले कैबिनेट इस बिल पर विचार करेगी.
जेटली ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि, विनिर्माण क्षेत्र में अभी भी चुनौती बनी हुई है. हमें इस क्षेत्र में तेजी लाने के लिए विकास के इंजन की खोज करनी होगी.
रुपये को लेकर उन्होंने कहा कि, अमूमन सरकारें रुपये की गति को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं रहतीं, बल्कि सरकार की कोशिश होती है कि रुपये का सही मूल्य दिखाई दे.
वित्त मंत्री ने रिजर्व बैंक की आगामी मौद्रिक नीति को लेकर कहा कि केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति को लेकर मेरा विचार यही रहा है कि देश को सस्ते ब्याज दर की जरुरत है ताकि लोगों को मिलने वाला कर्ज (लोन) सस्ता हो सके.
सरकार के राजकोषीय घाटे को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि राजकोषीय घाटा सीमा के अन्दर रहेगा. चालू खाते के घाटे को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा अंदाजा है कि अगले वित्तीय वर्ष में यह घाटा 1 प्रतिशत के नीचे रहेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.