रुपये में गिरावट जारी
मुंबई: अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपये में डालर की तुलना में गिरावट आज छठे कारोबारी सत्र में भी जारी रही. डालर की तुलना में 65 रपये से भी नीचे 65.56 र के नये निचले स्तर को छूने के बाद यह अपेक्षाकृत 44 पैसे टूटकर 64.55 र प्रति डालर पर बंद हुआ. स्थानीय शेयर […]
मुंबई: अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपये में डालर की तुलना में गिरावट आज छठे कारोबारी सत्र में भी जारी रही. डालर की तुलना में 65 रपये से भी नीचे 65.56 र के नये निचले स्तर को छूने के बाद यह अपेक्षाकृत 44 पैसे टूटकर 64.55 र प्रति डालर पर बंद हुआ.
स्थानीय शेयर बाजारों में सुधार के बावजूद निर्यातकों की डालर बिकवाली के कारण रपये में गिरावट जारी रही. भारतीय रिजर्व बैंक तथा सरकार द्वारा उठाये गये कदमों का विनियम दर पर बहुत मामूली असर देखने को मिला. विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया सुबह 64.85 र प्रति डालर पर कमजोर खुला जो कल 64.11 र प्रति डालर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 65.56 र के नये रिकार्ड निचले स्तर तक टूटा और अंतत: 64.55 र पर बंद हुआ. बीते छह सत्रों में रुपया 336 पैसे लुढ़क चुका है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.