सेंसेक्स 407 अंक उछला

मुंबई:रुपये में गिरावट के बावजूद शेयर बाजार में पिछले चार दिनों से जारी तेज गिरावट का दौर आज खत्म हुआ और बाजार में जोरदार उछाल दर्ज किया गया. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 407 अंक उछलकर पुन: 18,000 के उपर बंद हुआ. चीन में विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन तथा यूरोपीय बाजारों के बेहतर समाचारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 2:58 PM

मुंबई:रुपये में गिरावट के बावजूद शेयर बाजार में पिछले चार दिनों से जारी तेज गिरावट का दौर आज खत्म हुआ और बाजार में जोरदार उछाल दर्ज किया गया. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 407 अंक उछलकर पुन: 18,000 के उपर बंद हुआ.

चीन में विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन तथा यूरोपीय बाजारों के बेहतर समाचारों से निवेशकों में नया भरोसा जगा प्रमुख कपंनियों के शेयरों में लिवाली का रख सकारात्मक हो उठा. करीब दो महीने में किसी एक दिन में शेयरों यह सबसे बड़ी तेजी है. तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय गिरकर 17,759.59 अंक तक चला गया था लेकिन बाद में इसमें तेजी आयी तथा कल के बंद के मुकाबले 407.03 अंक या 2.27 प्रतिशत की मजबूत बढ़त के साथ यह 18,312.94 अंक पर बंद हुआ.

आज की बढ़त से निवेशक की संपपित्त 1.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ी. इससे पहले, पिछले चार दिनों में सेंसेक्स 1,400 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी थी.हालांकि रुपये में गिरावट का दौर जारी रहा और डालर के मुकाबले यह 65.5 के स्तर पर चला गया. इसके बावजूद बाजार में तेजी आयी. इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 105.90 अंक या 2 प्रतिशत बढ़कर 5,408.45 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह भी गिरकर 5,300 अंक तक चला गया था.

एमसीएक्स-एसएक्स का प्रमुख सूचकांक एस एक्स 40 सूचकांक 199.44 अंक बढ़कर 10,817.88 अंक पर बंद हुआ.कारोबारियों के अनुसार चीन के विनिर्माण क्षेत्र में तेजी के आंकड़ों से धातु शेयरों की अगुवाई में मौजूदा तेजी दर्ज की गयी. चीन में विनिर्माण सूचकांक में अगस्त के दौरान वृद्धि की गयी. इससे पहले, यह 11 माह के निम्न स्तर पर चला गया था.

इसके अलावा यूरोपीय बाजारों में अच्छी शुरुआत का भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 लाभ में जबकि एडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी लि. नुकसान में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version