अपने घर का सपना हुआ महंगा, आईसीआईसीआई बैंक ने की बेस रेट में वृद्धि

नयी दिल्ली: एचडीएफसी ने आज अपनी मानक (बेंचमार्क) ऋण दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी. इससे ग्राहकों के लिए आवास ऋण महंगा हो जाएगा.एचडीएफसी ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने अपनी खुदरा प्रधान ऋण दर 0.25 प्रतिशत बढ़ा दी है. इससे 30 लाखरुपयेतक के आवास ऋण पर ब्याज दर मौजूदा 10.15 प्रतिशत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 4:45 PM

नयी दिल्ली: एचडीएफसी ने आज अपनी मानक (बेंचमार्क) ऋण दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी. इससे ग्राहकों के लिए आवास ऋण महंगा हो जाएगा.एचडीएफसी ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने अपनी खुदरा प्रधान ऋण दर 0.25 प्रतिशत बढ़ा दी है. इससे 30 लाखरुपयेतक के आवास ऋण पर ब्याज दर मौजूदा 10.15 प्रतिशत से बढ़कर 10.40 प्रतिशत हो जाएगी.’’ वहीं 30 लाख रुपयेसे अधिक के आवास ऋण पर ब्याज दर 0.25 फीसद बढ़कर 10.65 प्रतिशत हो जाएगी. नई दरें आज से लागू होंगी.

आईसीआईसीआई बैंक ने अपने बेस रेट में .25 प्रतिशत की वृद्धि कर दी, जिसके कारण अब होमलोन लेनाऔरभी महंगा हो गया है. एक्सिस बैंक द्वारा बेस रेट बढाये जाने के बाद अब आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने बेस रेट में वृद्धि की है.बैंक के इस कदम से ग्राहकों को अब हर महीने ज्यादा ईएमआई चुकानी पडेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version