12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोर्ब्स की सर्वश्रेष्ठ उद्यम पूंजी निवेशकों की सूची में 11 भारतीय अमेरिकी

न्यूयार्क : फोर्ब्स पत्रिका की 100 सर्वश्रेष्ठ जादुई ताकत वाले उद्यम पूंजी निवेशकों की सूची में 11 प्रभावीशाली भारतीय अमेरिकी निवेशक शामिल हैं जो भविष्य की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों पर शुरुआत में ही बडा दांव लगा रहे हैं और अपने निवेशकों के लिए बडा मुनाफा कमा रहे हैं. फोर्ब्स 2015 मिडास सूची में विश्व के […]

न्यूयार्क : फोर्ब्स पत्रिका की 100 सर्वश्रेष्ठ जादुई ताकत वाले उद्यम पूंजी निवेशकों की सूची में 11 प्रभावीशाली भारतीय अमेरिकी निवेशक शामिल हैं जो भविष्य की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों पर शुरुआत में ही बडा दांव लगा रहे हैं और अपने निवेशकों के लिए बडा मुनाफा कमा रहे हैं. फोर्ब्स 2015 मिडास सूची में विश्व के 100 सबसे तेज-तर्रार प्रौद्योगिकी निवेशकों का प्रतिनिधित्व करते हैं.

जिम गेज लगातार दूसरे साथ शीर्ष स्थान पर बने रहे और वह इकलौते निवेशक थे जिन्होंने मोबाइल संदेश कंपनी व्हाट्सऐप में संस्थागत निवेश किया था. उल्लेखनीय है कि फेसबुक द्वारा संदेश सेवा के 22 अरब डालर में अधिग्रहण के सौदे से सीकोइया को तीन अरब डालर से अधिक राशि मिली थी.

इस सूची में शीर्ष भारतीय अमेरिकी उद्यम-पूंजी निवेशक हैं 49 वर्षीय अनील भूसरी जो वर्कडे के मुख्य कार्यकारी और सह-संस्थापक हैं जो क्लाउड आधारित वित्तीय एवं मानव संसाधन साफ्टवेयर कंपनी है. स्टैनफोर्ड प्रबंधन संस्थान से स्नातक भूसरी इस सूची में 17वें स्थान पर है और उनका निवल मूल्य 1.22 अरब डालर है.इस सूची में 24वें स्थान पर सलिल देशपांडे हैं जो बेन कैपिटल वेंचर्स के संस्थापक हैं.

नार्वेस्ट वेंचर भागीदारों के वरिष्ठ प्रबंधन भागीदार प्रोमोद हक 26 में स्थान पर रहे. इनके अलावा जिन भारतीय-अमेरिकियों ने इस सूची में जगह बनायी है उनमें ग्रेलॉक के भागीदारी अशमी चंदना, ऐक्सेल के भागीदार समीर गांधी, विंग वेंचर पार्टनर्स के संस्थापक भागीदार गौरव गर्ग, मेफील्ड फंड के नवीन चड्ढा, इन्साइट वेंचर पार्टनर्स देवेन पारेख आदि शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें