IRNSS-1D छोडने की उल्टी गिनती शुरू
चेन्नई : भारत के नये मार्ग-निर्देशक उपग्रह आईआरएनएसएस-1डी को पीएसएलवी-सी-27 के जरिए श्रीहरिकोटा से 28 मार्च को छोडने के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इसके चालू होने से भारत की उपग्रह आधारित ग्लोबल पोजिशनिंग प्रणाली (जीपीएस) अमेरिका की जीपीएस प्रणाली की बराबरी की दिशा में और नजदीक पहुंच जाएगी. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन […]
चेन्नई : भारत के नये मार्ग-निर्देशक उपग्रह आईआरएनएसएस-1डी को पीएसएलवी-सी-27 के जरिए श्रीहरिकोटा से 28 मार्च को छोडने के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इसके चालू होने से भारत की उपग्रह आधारित ग्लोबल पोजिशनिंग प्रणाली (जीपीएस) अमेरिका की जीपीएस प्रणाली की बराबरी की दिशा में और नजदीक पहुंच जाएगी.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने फेसबुक पेज पर कहा है, ‘पीएसएलवी-सी27-आईआरएनएसएस-1डी मिशन के लिए साढे 59 घंटे की उल्टी गिनती आज सुबह पांच बजकर 49 मिनट पर शुरू हो गई.’ अभियान की तैयारी की समीक्षा और प्रक्षेपण आ अधिकार देने वाली परिषद की कल मंजूरी मिलने के बाद उल्टी गिनती शुरू हुई.
इस उपग्रह को पहले नौ मार्च को छोडा जाना था जिसे बाद में ट्रांसमीटरों में गडबडी पाए जाने के प्रक्षेपण टाल दिया गया. यह उपग्रह अब 28 मार्च को शाम पांच बजकर 19 मिनट पर यहा से 90 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से छोडा जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.