नयी दिल्ली : थर्मल कोल के उत्पादन में बढोतरी के बीच सरकार को उम्मीद है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया 2020 तक एक अरब टन के उत्खनन लक्ष्य को पार कर जाएगी. बिजली और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा ‘हमें उम्मीद है कि कंपनियां कोयला उत्पादन लक्ष्य को पार करेगी और मुझे उम्मीद है कि कोल इंडिया 2020 तक के लिए तय लक्ष्य को पार कर जाएगी.’
उन्होंने कहा कि देश में थर्मल कोल का उत्पादन आठ प्रतिशत बढा है. सरकार ने 2020 तक कोल इंडिया के लिए एक अरब टन कोयला उत्पादन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है. गौरतलब है कि मंत्री को जहां कोल इंडिया द्वारा 2020 तक अपना लक्ष्य प्राप्त करने की उम्मीद है वहीं चालू वित्त वर्ष में अंदेशा है कि कंपनी तय उत्पादन लक्ष्य को चूक जाएगी.
खानों के परिचालन में विभिन्न किस्म की देरी के कारण चालू वित्त वर्ष के दौरान कोल इंडिया 50.7 करोड टन का उत्पादन लक्ष्य एक करोड टन से चूक सकता है. सरकार ने कोल इंडिया के लिए अगले वित्त वर्ष (2015-16) के संबंध में 55 करोड टन कोयला उत्पान का लक्ष्य रखा है.
इस संबंध में सरकार और कोल इंडिया के बीच जल्दी ही समझौते पर हस्ताक्षर किये जाएंगे. आधिकारिक आंकडों के मुताबिक अप्रैल से फरवरी की अवधि में कोल इंडिया ने उत्पादन 43.69 करोड टन का उत्पादन किया जबकि लक्ष्य 45.014 करोड टन का था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.